14 फरवरी 2024, 08:27 PM
जयपुर, 14 फरवरी। उप मुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि युवा राष्ट्र की निधि है, सड़क सुरक्षा में इनकी भागीदारी अहम है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में युवाओं सहित सभी आमजन भागीदार बन अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए नवाचारो के माध्यम से जन जागरुगता का प्रयास करना चाहिये। साथ ही प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
डॉ. बैरवा बुधवार को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में ‘सभी की भागीदारी हों मानवता को बचाने की हम सबकी जिम्मेदारी हो’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संभोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पीड़ित की सहायता करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा पाठ्यक्रम को शामिल करें और गाँव – ढाणियों तक लोगों को व्यापक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना और जागरूकता के लिए विद्यालयों में साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जाये।
समारोह में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि विश्व में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 13 प्रतिशत भारत में होती है यह चिन्ता का विषय है। उन्होंने रोड़ सेफटी को एक सतत प्रक्रिया बताया। कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न आरटीओं कार्यालयों द्वारा जनजागरूकता के लिए किये गयें प्रयासों की जानकारी दी।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के कार्मिकों द्वारा लघु नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना संदेश दिया।
इस अवसर पर परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा सहित परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं सामाजिक कार्यक्रता उपस्थित रहें।
—————
आशुतोष/लीलाधर