Tuesday, April 22, 2025

Latest Posts

चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल में नवनिर्मित लॉण्ड्री का किया लोकार्पण प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण ः चिकित्सा मंत्री

जयपुर, 10 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने रविवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में नवनिर्मित लॉण्ड्री का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री कालीचरण सराफ तथा विधायक श्री बालमुकुंदाचार्य जी भी उपस्थित थे।
श्री खींवसर ने लॉण्ड्री का अवलोकन किया और इसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचारों से स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। नई लॉण्ड्री अत्याधुनिक होने से कम समय में अधिक क्षमता के साथ बैडशीट आदि की क्लीनिंग हो सकेगी और रोगियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुष्मान भारत-आयुष्मान राजस्थान के संकल्प के साथ प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का सुढ़ीकरण प्रतिबद्धता के साथ कर रही है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल देश के प्रमुख अस्पतालों में से एक है। यहां सुविधाओं के विस्तार में सरकार किसी तरह की कमी नहीं रखेगी। हमारा प्रयास होगा कि मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक से गुणवत्तापूर्ण उपचार यहां उपलब्ध हो। उन्होंने अस्पताल में नई लॉण्ड्री के लोकार्पण के अवसर पर अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को निरंतर बेहतर बनाया जा रहा है। साफ-सफाई, वार्डों की स्थिति, जांच, दवा एवं उपचार की सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है।
सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि यह उत्तर भारत की पहली स्टेट ऑफ आर्ट बैरियर लॉण्ड्री है। प्रदेश में सर्वाधिक क्षमता 535 किलो प्रति वाश साइकल की यह लॉण्ड्री पूरी तरह ऑटोमैटिक एवं अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है। धुलाई से लेकर आयरन एवं फोलिं्डग की सुविधा देने वाली यह लॉण्ड्री पूरी तरह ईको फ्रेण्डली है।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. राकेश जैन ने बताया कि लॉण्ड्री में उपयोग किए जाने वाले कैमिकल भी बायोडिग्रेडेबल और ईको फ्रेण्डली हैं। इसमें शत-प्रतिशत हाईजीन के साथ एफल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट की सुविधा है। डॉ. गौरव शर्मा ने बताया कि इस लॉण्ड्री में गंदे और धुले हुए कपड़ों के अलग-अलग परिवहन के लिए रंग आधारित कार्ट की सुविधा है। इसमें कपड़ों की ट्रेकिंग के लिए आरएफआईडी टैग की सुविधा भी दी गई है।
कार्यक्रम में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. सुनीत राणावत, डॉ. नरेन्द्र चौहान, उप अधीक्षक डॉ. जगदीश मोदी सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं अस्पताल प्रशासन से जुडे़ अधिकारी उपस्थित थे।
—–
तरूण/आशुतोष

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.