Wednesday, April 30, 2025

Latest Posts

378 से ज्यादा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार

सुकमा

सुकमा, 15 मार्च 2024

कलेक्टर श्री हरिस एस. के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश सांडिया के मार्गदर्शन में पहुंचविहीन दूरस्थ एवं  माओवाद प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर लगाकर सेवाएं प्रदान की गई।
शासन-प्रशासन जिले के दूरस्थ ईलाके के लोगों को स्वास्थ सुविधाए उपलब्ध कराने के साथ ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय से 140 किलोमीटर दूर संवेदनशील ग्राम सिलगेर  में साम्यभूमि फाउंडेशन द्वारा यूनिसेफ़ के सहयोग के एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं पोषण जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एएनसी जांच, टीकाकरण, मलेरिया स्क्रीनिंग, कुपोषण जांच एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में गर्भवती माता, पोषक माता एवं किशोरी बालिकाओं को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक खाद्य सामग्रियों तथा साग-सब्जियों की जानकारी दी गयी। शिविर के दौरान ग्रामीणों को सात अलग-अलग वर्ग गर्भवती महिला, पोषक माता, किशोरी बालिका, दाई माता, शिशुवती माता , बच्चे एवं पुरुष में वर्गीकृत  कर  उनके अनुरूप स्वास्थ्य एवं पोषण से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान शिविर में 508 पुरुष, महिलायें एवं बच्चे  उपस्थित थे। इनमें से 378 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया जो कि सर्दी-खांसी, बुखार, मलेरिया, दस्त एवं नेत्र की परेशानी से सम्बंधित थे। इस दौरान सिकलसेल, एनीमिया एवं कुष्ठ रोग की भी जांच की गयी एवं 06 लोग मलेरिया पॉजिटिव तथा 02 लोग सिकलसेल पॉजिटिव पाए गए,जिन्हें जांच उपरांत उपचार करने सहित चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया।
नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत योजनाओं की दी जानकारी-
सिलगेर में आयोजित इस शिविर के दौरान नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत विकास कार्यों हेतु चयनित ग्राम सिलगेर में स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को दिया गया। इस दौरान विश्व ग्लूकोमा दिवस के अंतर्गत नेत्र परीक्षण एवं प्रेस बायोपिक चश्मों का वितरण किया गया।
कोंटा विकासखंड के जगरगुंडा  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत  ग्राम सिलगेर अति संवेदनशील एवं पहुचविहीन है इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा साम्यभूमि फाउंडेशन के सहयोग से विगत चार  वर्षों से अंतिम घर तक पहुंचकर स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धी सेवाएं दी जा रही है।
इस दौरान शिविर में यूनिसेफ़ के राज्य प्रमुख जॉब जकारिया, बाल परितोष दास, विशाल वासवानी,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपेश चंद्राकर, खंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. रसपाल सुमन, आदर्श कुमार  एवं स्वास्थय विभाग तथा साम्य भूमि फाउंडेशन के मैदानी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.