Saturday, November 22, 2025

Latest Posts

प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के रीवा, सतना, सांवेर, शहडोल, अनुपपूर एवं जबलपुर के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियां एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर किया पार्टी में स्वागत

भोपाल, दिनांक 21/03/2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसी सिलावट एवं सतना सांसद श्री गणेश सिंह के समक्ष प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को सतना से कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य श्री देवदत्त सोनी, रीवा से कांग्रेस के पूर्व सांसद श्री देवराज सिंह, नागौद से पूर्व कांग्रेस विधायक श्री यादवेंद्र सिंह, सिरमौर के पूर्व महापौर श्रीमती रेणु शाह, मनगवां से कांग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बबीता साकेत, सतना से पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री सुधीर सिंह तोमर, सतना की पूर्व महापौर एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री पुष्कर सिंह, श्री धर्मेंद्र सिंह देउरा, सतना के जिला पंचायत सदस्य श्री संजय सिंह, सिरमौर से बीएसपी विधानसभा प्रत्याशी श्री बी. डी पाण्डेय, चित्रकुट से बीएसपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री रावेन्द्र सिंह पटवारी, अनूपपुर से बीएसपी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रोहित साहू, जबलपुर के पाटन से पूर्व बीएसपी विधानसभा प्रत्याशी श्री राममनोहर तिवारी, सेवा निवृत्त आईजी श्री राजेश पटारिया, दमोह से मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री श्री हाकमसिंह लोधी, दमोह से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री विनय दुबे, सांवेर के इंदौर जिले के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्री बलराम पटेल, जनपद सदस्य श्री संतोष चौधरी, पूर्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्री विकास यादव विक्की, कांग्रेस आईटी सेल मीडिया प्रभारी श्री पीयुष दुबे, टीआई सागर सक्सेना, सेवा निवृत्त संचालक सुरक्षा विधानसभा श्री अरविंद कुमार रघुवंशी, शहडोल जनपद सदस्य श्रीमती सुरेखा सक्सेना, कांग्रेस मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती रेणुका शुक्ला, भिंड जिले के कांग्रेस जिला महामंत्री श्री आर्शीवाद शर्मा सहित सतना, रीवा, सांवेर, शहडोल, अनुपपूर एवं जबलपुर के 1500 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, इंदौर संभाग प्रभारी श्री राघवेन्द्र गौतम, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.