Saturday, May 10, 2025

Latest Posts

फिनोलेक्स केबल्स पर्यावरण के हितैषी बने: फिनोग्रीन इको-सेफ, बिना हैलोजन वाले तार पेश करके विद्युत संस्थापनों में सुरक्षा के नए मानक स्थापित किए

पुणे, अप्रैल, 2024: अपने अत्याधुनिक विद्युत समाधानों के लिए मशहूर फिनोलेक्स केबल्स ने सुरक्षा एवं सस्टेनेबिलिटी पर सर्वाधिक बल देते हुएफिनोग्रीन इको-सेफ सिंगल कोर हैलोजन फ्री फ्लेम रिटार्डेंट (एचएफएफआर) इंडस्ट्रियल केबल पेश कर दी हैं। रिसाइकल करने योग्य कच्चे माल से तैयार किए गए ये पर्यावरण के प्रति जागरूक तारन्यूनतम धुआं उत्सर्जित करते हैं तथा इनमें हैलोजन बिलकुल मौजूद नहीं होतीं। ये विशेषताएं फिनोलेक्स केबल्स की सस्टेनेबिलिटी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता से पूरी तरह मेल खाती हैं।

विशेष रूप से तैयार किए गए थर्मोप्लास्टिक इन्सुलेशन HFI-TP 70के साथ निर्मित फिनोग्रीन तारकम धुआं छोड़ने और शून्य हैलोजन उत्सर्जित करने का दावा करते हैंजिससे उनकी पर्यावरण-हितैषी प्रोफ़ाइल और आगे बढ़ती है। खास बात यह है कि फिनोग्रीन तारों की पैकेजिंग को सोच-समझकर हरे बक्सों में डिज़ाइन किया गया हैजो पर्यावरण-संबंधी जागरूकता का प्रतीक है और उत्पाद के टिकाऊ गुणों का स्पष्ट बखान करती है।

विद्युत संस्थापनों में सुरक्षा जोखिम घटाने के लिए डिज़ाइन की गईं ये केबलदुर्घटनाओं को टालने में बेहद अहम भूमिका निभाती हैंखासकर आग लगने की घटनाओं कोजो प्रायः टर्मिनेशन या ज्वाइंट वाली जगहों पर विद्युत स्पार्किंग की वजह से घटित हुआ करती है। फिनोग्रीन तार से बहुत ही कम धुआं निकलता हैजिससे आग लग जाने की सूरत में बेहतर दृश्यता और हाइड्रोक्लोरिक एसिड गैस का न्यूनतम उत्सर्जन सुनिश्चित होता है। इस प्रकार सुरक्षित निकासी में सुविधा हो जाती है और संभावित नुकसान कम होता है।

फिनोलेक्स केबल्स में सेल्स एवं मार्केटिंग के प्रेसीडेंट अमित माथुर ने इस नवाचार की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, “सुरक्षा अब भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैऔर फिनोग्रीन तार विद्युत संस्थापनों में उच्चतम सुरक्षा मानक कायम रखने की दिशा में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक हैं।” श्री माथुर ने गगनचुम्बी इमारतोंशॉपिंग मॉलहवाई अड्डों और कड़ी सुरक्षा वाले क्षेत्रों सहितउन तमाम परिवेशों में इस्तेमाल करने के लिए इन केबल की उपयुक्तता पर प्रकाश डालाजहां कड़े सुरक्षा मानकों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “अपनी बेमिसाल सुरक्षात्मक सुविधाओं के अलावाहमारे पर्यावरण-हितैषी तार सस्टेनेबिलिटी के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। हमारा मानना है कि सुरक्षित और ज्यादा टिकाऊ भविष्य को गढ़ने में जिम्मेदारी भरा नवाचार केंद्रीय भूमिका निभाता है।”

फिनोग्रीन सिंगल कोर एचएफएफआर (लो स्मोक एंड ज़ीरो हैलोजन) इंसुलेटेड इंडस्ट्रियल केबल्स 1100 वी एसी50 हर्ट्ज तक का वोल्टेज धारण करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैंजो बिजली और प्रकाश व्यवस्थाओं की जरूरतें पूरी करते हैंतथा कम तापमान वाले अनुप्रयोगों के लिए पूर्णतः उपयुक्त हैं। आग बुझाने वाले अपने शानदार गुणों और स्थायित्व के बल परये तार लंबे समय तक टिकते हैं और इनको उन संस्थापनों में इस्तेमाल करने की सिफारिश की जाती है, जहां सुरक्षा सर्वोपरि है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.