जयपुर, 26 मई। प्रदेश के विकास में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य के आगामी परिवर्तीत बजट 2024—25 के लिए नागरिकों, संगठनों आदि से सुझााव आमंत्रित किये जायेंगें।
राज्य के सर्वांगिण विकास के लिए प्रदेशवासी अपने सुझाव वित्त विभाग की वेबसाइट https://finance.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर जाकर दिनांक 15.06.2024 तक दर्ज करा सकते हैं।