भोपाल 08 जून 2024। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिजली नगर कालोनी स्थित आस्था परिसर में शनिवार 8 जून से योग शिविर का शुभारंभ हुआ। यह योग शिविर आगामी 22 जून 2024 तक चलेगा। विशेष योग प्रशिक्षक श्री संजय शुक्ला की देखरेख में प्रातः 06 बजे से शुरू हुए योग शिविर में अनेक लोग शामिल हुए। 7 बजे तक चले योग शिविर में विभिन्न योगासन की जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया गया। आस्था परिसर बिजली नगर कॉलोनी में आयोजित यह योग शिविर निःशुल्क है, इसमें कोई भी व्यक्ति शामिल होकर योग क्रियाओं की जानकारी हासिल करके योगाभ्यास के द्वारा स्वास्थ्य लाभ ले सकता है।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, भोपाल




