जयपुर, 18 जून। बिजली आज के समय में आमजन की महत्ती जरूरत है। इसलिए आमजन की बिजली संबंधी समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें। आमजन के फोन काॅल नियमित रूप से अटेंड करें एवं संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करें। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत निगमों के संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।
श्री नागर ने कहा कि भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को समझते हुए अभी से प्लानिंग करें और उसके अनुरूप 220 केवी जीएसएस, 132 केवी जीएसएस एवं 33/11 केवी सब स्टेशनों के प्रस्ताव बनाकर उनका फॉलो अप करते हुए उनकी स्वीकृति करावें। स्वीकृति के बाद उनका समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करवाकर आम जन को लाभ प्रदान करें।
उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार ने बिजली उत्पादन में रही कमियों को दूर करते हुए उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कई एमओयू किए हैं एवं अन्य प्रदेशों से भी मांग के अनुरूप बिजली की खरीद की जा रही है। साथ ही कोयले का जो संकट था उसका भी लगभग समाधान कर दिया है। उन्होंने प्रसारण निगम के अधिकारियों को जिले में स्वीकृत 220 केवी जीएसएस एवं 132 केवी जीएसएस के कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये ताकि आमजन एवं किसानों को इसका लाभ मिले।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आरडीएसएस योजना में स्वीकृत 33/11 केवी सब स्टेशनों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के लिए संविदाकारों से समन्वय कर निर्धारित समय सीमा में कार्य होना सुनिश्चित करावें। साथ ही विद्युतीकरण से वंचित परिवारों को आरडीएसएस योजना में प्राथमिकतावार कनेक्शन दें। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर बिजली योजना के बारे में आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि वे बिजली आपूर्ति में आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में चौहटन विधायक श्री आदूराम मेघवाल ने 220 केवी सांवा जीएसएस का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की बात कही। सिवाना विधायक श्री हमीरसिंह भायल ने पादरू में 132 केवी जीएसएस पर अतिरिक्त क्षमता का ट्रांसफाॅर्मर लगाने, जले हुए ट्रांसफाॅर्मरों को बदलवाने एवं बालोतरा में स्टोर संचालित करने की मांग रखी। श्री स्वरूपसिंह खारा ने 220 केवी जीएसएस शिव का शीघ्र निर्माण करने एवं दीपक कड़वासरा ने बाड़मेर के शिवनगर में 33/11 केवी सब स्टेशन का कार्य शीघ्र पूरा कराने की बात कही। साथ ही जिले में प्रसारण निगम एवं वितरण निगम में रिक्त पदों को भरने की मांग उर्जा मंत्री से रखी। इस पर श्री नागर ने जनप्रतिनिधियों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में अधीक्षण अभियंता बाड़मेर श्री अशोक कुमार मीना ने संभाग स्तर का प्रजेंटेशन प्रस्तुत कर प्रगति के बारे में अवगत कराया। बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री अजय माथुर, प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता श्री मोहम्मद आदिल, उत्पादन निगम के मुख्य अभियन्ता, वितरण निगम के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
——————
श्रवण/ब्रजेश