Wednesday, August 20, 2025

Latest Posts

जल संसाधन मंत्री ने ली रूपनगढ़ उपखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक

जयपुर, 19 जून। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को अजमेर जिले के रूपनगढ़ उपखण्ड कार्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें पानी, बिजली, सड़क तथा स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आमजन को राहत पहूंचाने के निर्देश दिए।
जल संसाधन मंत्री श्री रावत ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अन्तिम सिरे तक पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य तय कर कार्य किया जाए। इसके लिए क्षेत्र के समस्त अवैध कनेक्शन काटें। इसमें पुलिस का सहयोग लें। अवैध कनेक्शन काटने पर विरोध करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करावें। समस्त अधिकारी क्षेत्र का नियमित भ्रमण करेंगे। स्थानीय अधिकारी कलस्टर बनाकर पेयजल सप्लाई की मॉनिटरिंग करें। जिला स्तरीय अधिकारी स्थानीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों से नियमित सम्पर्क कर पेयजल व्यवस्था में सुधार करें। जल जीवन मिशन की निविदाएं तत्काल जारी हों।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग क्षेत्र की समस्त सड़कों को मोरटेबल कर दें। यह कार्य मानसून से पहले पूर्ण कर लें। मरम्मत योग्य सड़कों की मरम्मत भी समय पर करें। इसी प्रकार मरम्मत नहीं हो सकने वाली सड़कों के पुर्ननिर्माण के प्रस्ताव भी तैयार करवाएं। ढ़ीले और झूलते तारों को दुरस्त करे। मानसून से पहले विद्युत तन्त्र को दुरस्त कर लें। विद्युत लाईनों के नीचे की झाडियों को कटवाए। डूब क्षेत्र के ट्रांसफार्मर को अन्यंत्र स्थापित करें। नरेगा के साथ कन्वजैन्स करके सड़क निर्माण हो।
इस अवसर पर किशनगढ़ के प्रधान श्री रामचन्द्र थाकण, विभिन्न गांवों के सरपंच एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेे।
जल संसाधन मंत्री ने की जनसुनवाई—
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को रूपनगढ़ उपखण्ड कार्यालय में जन सुनवाई कर आम जन को राहत प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। जन सुनवाई में 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनका संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने के लिए विभागीय अधिकारियों से चर्चा की।
——————
भानूप्रताप/रवीन्द्र

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.