Saturday, May 24, 2025

Latest Posts

आदित्‍य बिरला फैशन एण्‍ड रिटेल और डिजाइनर तरुण तहलियानी के ब्राण्‍ड तस्‍वा ने पेरिस ओलम्पिक्‍स 2024 में टीम इंडिया के लिए ‘ऑफिशियल सेरेमोनियल ड्रेस पार्टनर’ के तौर पर अपनी साझेदारी की घोषणा की

राष्‍ट्रीय जून 2024: आदित्‍य बिरला फैशन एण्‍ड रिटेल लि. के भारतीय मेन्‍सवियर ब्राण्‍ड और मशहूर डिजाइनर तरुण तहलियानी ने इंडियन ओलम्पिक असोसिएशन (आईओए) के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है। तस्‍वा पेरिस ओलम्पिक्‍स 2024 के लिये टीम इंडिया का ‘ऑफिशियल सेरेमोनियल ड्रेस पार्टनर’ होगा।

यह प्रतिष्ठित सहयोग फैशन और खेल उद्योगों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो भारतीय फैशन की सुंदरता और विरासत को वैश्विक एथलेटिसिज्म की भावना के साथ जोड़ता है। ‘ऑफिशियल सेरेमोनियल ड्रेस पार्टनर’ के रूप में तस्‍वा भारतीय दल के लिये समारोह के विशिष्‍ट परिधानों की डिजाइन कर उनकी आपूर्ति करेगा। इसमें वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध सांस्‍कृतिक धरोहर दिखाने के लिए पारंपरिक सुंदरता का संगम आधुनिक उत्‍साह के साथ किया जाएगा।

इस भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए, तस्‍वा के चीफ डिजाइन ऑफिसर तरुण तहलियानी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्‍य एक ऐसा लुक तैयार करना था जोकि हमारी सांस्‍कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्‍व करेजिसमें हमारे भारतीय ध्‍वज के सभी रंग मौजूद हों और सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह कि जो‍ एक नयेगतिशीलचुस्‍त और युवा भारत का प्रतीक हो। हम चाहते थे कि एथलीट फॉर्मल लुक में रहें पर उन्‍हें सहज महसूस हो।  हमने ऐसी विशेष ड्रेस तैयार की हैं जिन्‍हें पहनकर उनका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और वे हमारे विविधताओं से भरपूर देश का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। एक वैश्विक खेल मंच पर खड़े होने के दौरान परंपरा का सम्‍मान किया जाता है।’’  

 

तस्‍वा के ब्राण्‍ड हेड श्री आशीष मुकुल ने इस भागीदारी पर अपना रोमांच व्‍यक्‍त करते हुए कहा, ‘’हम पेरिस ओलम्पिक्‍स 2024 में भारतीय टीम का ऑफिशियल सेरेमोनियल ड्रेस पार्टनर’ बनकर सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं। तस्‍वा में हम भारत के उत्‍साह की सराहना करने में यकीन रखते हैं और यह भागीदारी हमें अपनी समृद्ध धरोहर एवं आधुनिक शैली दिखाने का मौका दे रही है। हमें अपने खिलाडि़यों के यादगार सफर में योगदान देने की उम्‍मीद है। वैश्विक मंच पर उत्‍कृष्‍टता का प्रयत्‍न कर रहे खिलाडि़यों को सहयोग देकर हम बहुत खुश हैं।‘’

 

इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन की प्रेसिडेंट पी. टी. ऊषा ने इस नई भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘हम पेरिस ओलम्पिक्‍स 2024 में टीम इंडिया के ‘ऑफिशियल सेरेमोनियल पार्टनर’ के तौर पर तस्‍वा का स्‍वागत करते हुए प्रसन्‍न हैं। तस्‍वा के शानदार डिजाइन और उत्‍कृष्‍टता को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की बदौलत हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेंगे और पूरे गर्व तथा अंदाज के साथ भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। हमें विश्‍वास है कि यह गठजोड़ ओलम्पिक में हमारी टीम को एकदम नया अनुभव प्रदान करेगा।’’

यह सहयोग भारतीय फैशन की उपस्थिति को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए तैयार है और अंदाज, परंपरा तथा खिलाड़ी भावना के तालमेल का जश्‍न मनाएगा। पेरिस ओलम्पिक्‍स 2024 के लिये भारतीय दल के सेरेमोनियल अटायर सोफिस्टिकेशन, सांस्‍कृतिक गौरव और आधुनिक डिजाइन का संगम होंगे। इस तरह वे वैश्विक मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.