जोधपुर। एंकर – जोधपुर में पिछले दिनों पड़ी गर्मी से अब शहर वासियो ने कुछ राहत की सास ली है कल रात से ही शहर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है रुक रुक कर हल्की बौछार के साथ बारिस हो रही है आज सवेरे से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
इससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है पारा 35 डिग्री तक आ गया है इस मौसम को मानसून की बारिश बताई जा रही है आज लोगों ने पिकनिक स्थानों पर जाकर इस मौसम का लुफ्त उठाया और बच्चो ने झूले झूल कर आनंद लिया मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर में हल्की व् मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बताई जा रही है।