पालतू गायो को सड़क पर छोड़ने वालो पर हो कार्रवाई – महेशवर सिंह कहा-मंदिरो को सौंपा जाना चाहिए गौ सदनो का जिम्मा रघुनाथ मंदिर में हुआ खीर भंडारे का आयोजन सावन मॉस के शुरू होते ही जिला के विभिन्न मंदिरो में खीर भंडारे का आयोजन किया जाता है तथा आज कुल्लू के ऐतिहासिक मंदिर में खीर भंडारे का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर भगवान रघुनाथ की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें खीर का भोग लगाया गया l बाद में मंदिर में आए बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने खीर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया l इस अवसर पर मंदिर में लोगो ने खूब कीर्तन भजन किया l विभिन्न देवी देवताओ के कारदार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे l
भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेशवर सिंह ने बताया कि भगवान रघुनाथ के मंदिर में आज सावन महीने में ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया जिसमे भक्तो सहित विभिन्न देवी देवताओ के कारदारों ने भाग लिया l उन्होंने इस बात व्यक्त की कि गौ माता आज सड़कों पर दर-दर भटकने को मजबूर है l
उन्होंने पूछा कि आवारा पशु किसके हैं जो सड़कों पर घूम रहे हैं और इसके लिए कानून होना चाहिए कि टैग वाले पशु छोड़ने वालो के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए l उन्होंने कहा कि जगह-जगह गौसदन खोलने की बजाए मंदिरो को गौसदनो का जिम्मा सौंपा जाना चाहिए क्योंकि यहां पर इनकी ठीक से देखभाल हो सकती है l उन्होंने कहा कि गायो की हालत बारे आज कारदार संघ के साथ चर्चा की जाएगी l उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल आज के दौर में पिकनिक स्थल बनकर रह गए है l