केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरैना के ऐंती पर्वत स्थित त्रेतायुगीन शनि मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। ग्वालियर से मुरैना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने भगवान शनिदेव की पूजा को अपना सौभाग्य बताया। सिंधिया महल से आये पंडि़तों द्वारा गर्भगृह में पूर्ण विधि-विधान से भगवान शनिदेव की पूजा कराई।
लगभग 15 मिनट तक केंद्रीय मंत्री ने भगवान शनिदेव की आरती की। इस मंदिर का जीर्णोद्दार सिंधिया के पूर्वज परिजनों द्वारा त्रेतायुगीन भगवान शनिदेव के मंदिर का जीर्णाेद्धार कराया था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान कैबिनेट में अंचल को मिली उपलब्धियों को अपना 4 वर्ष के संघर्ष को सार्थक व सफल बताते हुये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।