फरीदाबाद – ओलंपिक शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर हालांकि आज 25 मीटर शूटिंग स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही और तीसरे मेडल से चूक गई लेकिन मनु के माता-पिता बिल्कुल भी निराश नहीं है ।
उनका कहना था कि मन्नू के आने के बाद इसका जोरदार स्वागत किया जाएगा और सोसाइटी में सेलिब्रेशन भी होगा । मन्नू के पिता ने बताया कि यदि वह ओलंपिक में गोल्ड पदक जीत जाती तो शायद उसकी मां उसे शूटिंग से दूर कर लेती लेकिन शायद भगवान को मंजूर नहीं और वह भी चाहता है कि मनु शूटिंग में आगे भी खेले ।
मनु की मां ने कहा कि उसे अपनी बेटी पर गर्व है जिसने देश के लिए दो मेडल जीते हैं मेरी दुआ हमेशा उसके साथ है और वह आगे भविष्य में भी अच्छा करेगी । मनु की मां ने कहा कि उसे बड़ी गाड़ियां बहुत पसंद है और मैं उसकी इच्छा जरुर पूरी करूंगी ।