श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए ढाई सौ लोगों को प्रशासन ने किया सुरक्षित रेस्क्यू- अश्वनी कुमार कहा-जाओं गांव में सैकड़ो श्रद्धालुओं के वाहन सड़क क्षतिग्रस्त होने से फंसे मलाणा में फंसे दर्जन भर टूरिस्ट सुरक्षित पैदल रास्ते को किया जा रहा दुरुस्त जल्द उनको निकल जाएगा एंकर कुल्लू श्रीखंड महादेव यात्रा में गए करीब ढाई श्रद्धालुओं को प्रशासन ने सुरक्षित रेस्क्यू किया।
जिसमें से जाओं गांव के पास श्रद्धालुओं के वाहन सड़क क्षतिग्रस्त होने से फंसे हुए हैं ऐसे में श्रद्धालु जाऊं गांव में होमस्टे होटल में रुके हुए हैं और सड़क कनेक्टिविटी बहाल करने का इंतजार कर रहे हैं। एटीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा में गए करीब ढाई सौ श्रद्धालु वापस जाओ लौट आए हैं उन्होंने कहा कि बागीपुल में सात लोगों में से एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है बाकी लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है उन्होंने कहा कि रोड बहाल होने के बाद श्रद्धालु अपने बहनों को लेकर वापस लौटेंगे उन्होंने कहा कि फिलहाल मलाणा में एक दर्जन के करीब टूरिस्ट है जो सुरक्षित है और मलाणा का पैदल रास्ता ठीक किया जा रहा है जैसे ही ठीक होगा तो उनको भी निकल जाएगा उन्होंने कहा कि फिलहाल रेस्टोरेशन का कार्य चल रहा है जिन गांवों में कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है वहां पर झूला पुल का निर्माण किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों तक राहत सामग्री और आने जाने की सुविधा हो सके उन्होंने कहा कि बागी पल में लोगों को आने-जाने के लिए एक लकड़ी का पुल और एक झूला लगाया गया है जिसके द्वारा लोगों के लिए आने जाने की सुविधा की गई है उन्होंने कहा की समेज गांव में और बागी पुल और जाओं गांव में 7 अगस्त तक फिलहाल स्कूल बंद है समाज में स्कूल भवन पूरी तरह से बाढ़ में बहकर क्षतिग्रस्त हुआ है जिससे वहां पर महिला मंडल भवन और राधा स्वामी सत्संग भवन में 7 अगस्त के बाद छात्रों की कक्षाएं शुरू की जाएगी।