Monday, August 4, 2025

Latest Posts

कांग्रेस के नेता चाहते हैं देश बंटे, चाहे जाति के आधार पर या फिर धर्म के आधार पर – राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 

Baswa : कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर बोले कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, \”सलमान खुर्शीद देश के लिए क्या सोच रहे हैं और क्या बीज बो रहे हैं, कांग्रेस के नेता चाहते हैं देश बंटे, चाहे जाति के आधार पर या फिर धर्म के आधार पर, भाजपा चाहती है कि देश एक साथ हो, सबका विकास हो, सबका प्रयास हो, एक ऐसा राष्ट्र जो मजबूत राष्ट्र हो, विधानसभा सत्र शानदार संपन्न हुआ इसकी के कारण कांग्रेस बौखला गई थी\” 

बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के द्वारा दिए गए बयान के मामले में राजस्थान की कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार किया कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है इस बयान को लेकर आज दौसा में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह बड़ी गंभीर बात है कि ऐसी चीज जो भारतवासी सोचते नहीं है उसका बीज बोया जा रहा है, किसी भी काम के लिए पहले सोचना होता है और जब सोते हैं तो उसमें सफल होने लग जाते हैं, अब सलमान खुर्शीद क्या सोच रहे हैं और देश में कैसा बीज रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे कई लोग हैं जो चाहते हैं कि देश बंटे, चाहे जातियों में बंटे या धर्म के आधार पर बंटे लेकिन बंटे जरूर लेकिन भाजपा की सोच है कि देश एक साथ हो, सबका विकास हो, सबका प्रयास हो, एक ऐसा राष्ट्र जो मजबूत राष्ट्र हो, चाहे जिसकी सीमा वर्तमान वाली हूं या फिर प्राचीन भारत वाली हो।

इधर विधानसभा सत्र के दौरान हुए हंगामे के मामले में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कांग्रेस बौखला गई है क्योंकि उनको यह लग रहा है कि पहले सत्र ही इतना शानदार कैसे हो गया, इसी बौखलाहट के कारण गलत शब्द और गलत भाव पैदा किया जा रहे हैं। स्पीकर के द्वारा एक सदस्य को एक दिन के लिए बाहर भेजा गया इसके बावजूद भी उसे अंदर लाया गया, कांग्रेस चाहती थी ऐसी स्थिति बने लेकिन भाजपा सरकार पूरी तरह मजबूत है। 

राज्यवर्धन सिंह राठौर केबिनेट मंत्री राजस्थान हरियाली तीज पर पूरे राजस्थान में लगाए जा रहे हैं एक करोड़ पौधे, दौसा में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के केसरीसिंहपुरा गांव में हुआ आयोजन एंकर- हरियाली तीज पर पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान का आयोजन किया गया, इस महा अभियान के तहत दौसा के केसरीसिंहपुरा गांव में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पौधारोपण किया। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व दौसा जिले की प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ-साथ बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा, जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई साथसाथ ही कहा कि सरकार पर्यावरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है और इसी को देखते हुए हरियाली तीज के दिन एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि आगामी 5 वर्ष तक इसी तरह पौधारोपण के सघन कार्यक्रम होंगे ताकि पानी की समस्या से परेशान दोसा सहित प्रदेश पर में अच्छी बारिश हो सके क्योंकि जब पेड़ पौधे होंगे तो बारिश भी होगी। इस मौके पर बांदीकुई में खेल मैदान बनाने तथा बांदीकुई के बांधो को ईआरसीपी से जोड़ने की बात कही।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.