बांग्लादेश में तख्ता पलट से भारत में भी हलचल मची है। पीलीभीत में 70,000 से ज्यादा आबादी बांग्ला भाषी लोगों की है ,ये वे लोग हैं, जिनको बांग्लादेश के बंटवारे के बाद यहां विस्थापित किया गया था, बंगाली समाज के लोगों के कई रिश्तेदार जिनमें चाचा मामा सास ससुर बांग्लादेश में रहते है।
लोगों का कहना है वहां पर नेट काम नहीं कर रहा है बीच-बीच में लोगों से बात हो जाती है और हमारे परिवार वहां है उनके साथ वहां के लोग ठीक व्यवहार नहीं कर रहे हैं मारपीट कर रहे हैं। उन लोगों का बचना मुश्किल है। मन्दिर तोड़े जाने की बात भी कह रहे है आगजनी हो रही है,बंगलादेश में लोगों को भारत को बचाना चाहिए । बाइट – शरणार्थी- पाकिस्तान से बंटबारे के समय भारत आये बांग्लाभासी