दीघा, 10 अगस्त (पीबीएनएस): रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पाटलिपुत्र रेल परिसर, दीघा के वॉर-रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के विकास हेतु कैबिनेट में लिए गए रेलवे के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टस के फैसलों के मुख्य बिंदुओं पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि भागलपुर के कहलगांव में गंगा पर प्रस्तावित विक्रमशिला-कटरिया रेल पुल परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. 2.44 किलोमीटर लंबे मुख्य ब्रिज के साथ यह रेल परियोजना 26.23 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण में 2549.17 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। इस विक्रमशिला-कटरिया परियोजना से बिहार-झारखंड आना-जाना सुगम हो जाएगा। इस योजना के तहत भागलपुर की तरफ बटेश्वर स्थान से गंगा नदी के दूसरी ओर नवगछिया के कटरिया तक नयी रेल लाइन बनेगी।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट ने देश में आठ बड़ी रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी. इनमें विक्रमशिला-कटरिया परियोजना भी शामिल है।