प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है। जो कि हमेशा से टिकट के लिए लड़ते आ रहे है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बैठकर टिकट के लिए लड़ रहे है।
जब कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी, उसके बाद ये ही कार्यकर्ता अपने हल्के में आकर आपस में लडऩे का काम करेंगे। वित्त मंत्री जेपी दलाल भिवानी जिला के लोहारू विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।
इस मौके पर वित्त मंत्री जेपी दलाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए पूर्व सीएम बंसीलाल परिवार में फूट डालने का काम करते हुए एक ही परिवार के दो सदस्यों को चुनावी मैदान में आमने-सामने खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि बंसीलाल परिवार को राजनीति में खत्म करने की हुड्डा की यह साजिश है।
वही जेजेपी, इनलो व आप का हरियाणा में जनाधार ना होने की बात कहते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इन पार्टियों का हरियाणा में कोई भी जनाधार नहीं है। हरियाणा प्रदेश की जनता भाजपा की कार्यप्रणाली व नीतियां से काफी खुश है तथा वे सिर्फ भाजपा की सरकार ही एक बार फिर से हरियाणा में बनाएगी। उन्होंने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर युवाओं के लिए रोजगार व किसानों के हत में और भी युद्ध स्तर पर कार्य किए जाएंगे।