राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट के जिला स्तरीय समिट का शुक्रवार को राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आयोजन हुआ। इस दौरान 63 उद्यमियों ने 1 हजार 149 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के लिए एमओयू किये। जिला प्रशासन, उद्योग विभाग तथा रीको की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा, प्रवासी राजस्थानी उद्यमी विनोद जोशी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने जिले में बड़े स्तर पर निवेश के लिए किए गए एमओयू पर निवेशकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डूंगरपुर जिले में नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने जिले में औद्योगिक क्षेत्र में संभावनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस निवेश से जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।