नोएडा में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड मेजर जनरल से पूरे दो करोड़ रुपये की ठगी की है। ठगी का एहसास होने पर रिटायर्ड मेजर जनरल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगी में शामिल तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस 2 अक्टूबर को इस गैंग के मुख्य आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी गैंग के सदस्यों के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये है।
डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्काइप काल के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट कर समझौता कराने के नाम धोखाधड़ी करते है।