Monday, July 7, 2025

Latest Posts

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 —

निवेश प्रोत्साहन के लिए जिला कलक्टर ने वित्त विशेषज्ञों के साथ की चर्चा – चार्टेड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी एवं कोस्ट अकाउंटेंट ने दिये अपने सुझाव -बैठक में दो हजार करोड़ रुपये के निवेश करारों पर बनी सहमति

जयपुर,  अक्टूबर। जयपुर जिले में निवेश प्रोत्साहन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में वित्त विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी एवं कोस्ट अकाउंटेंट से राइजिंग राजस्थान के सफल आयोजन एवं जिले में ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करने को लेकर चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है।
बैठक में 2000 करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्तावों पर सहमति बनी। जिसके तहत मंगलम ग्रुप द्वारा एक हजार करोड़ रूपये के निवेश से एक इंडस्ट्रियल पार्क एवं स्पोर्ट सिटी के प्रस्ताव पर सहमति जाहिर की। वहीं, 500 करोड़ रूपये का एक एग्रीकल्चर युनिट तथा 150 करोड़ रूपये का एक रूफिंग शीट की यूनिट एवं अन्य प्रस्तावों के तहत कुल 400 करोड़ रूपये के निवेश करारों पर सहमति बनी। वहीं, एसोसिएशन ऑफ गारमेंट एक्सपोर्टर्स सीतापुरा की ओर से भी 300 करोड़ रूपये के अतिरिक्त निवेश करार पर सहमति प्रदान की गई गौरतलब है कि एजीएक्ससी द्वारा पूर्व में भी 600 करोड़ रूपये के निवेश करार पर हस्ताक्षर किये गए थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में चार्टेड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी एवं कोस्ट अकाउंटेंट जिला निवेश अनुपालन, वित्तीय प्रबंधन और रणनीतिक मार्गदर्शन सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनका सहयोग निवेशकों की निर्णय लेने की क्षमता एवं विश्वास को बढ़ाता है। अतः जयपुर जिले में अधिक से अधिक निवेश हेतु सरकार के साथ निवेश करार सुनिश्चित करने के लिए वांछित सहयोग एवं सलाह चाहने हेतु उक्त बैठक का आयोजन किया गया है।
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नज़र’
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का आयोजन 9, 10 और 11 दिसंबर 2024 को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।
इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आकर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती विनीता सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर शहर श्रीमती शिल्पी आर. पुरोहित, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.