Thursday, November 13, 2025

Latest Posts

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की वृद्धजनों से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य “निरामयम’’ योजना का लाभ उठाने की अपील

भोपाल के 70 साल से अधिक उम्र के पहले हितग्राही को प्रदान किया गया आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना में जोड़ी गई इस नवीन सुविधा के लिए उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह उपहार उन्हें दिया गया है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हमारा नैतिक कर्तव्य भी है कि हमारे आसपास रहने वाले 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को इस योजना के तहत लाभान्वित करवाया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागीय दायित्व के साथ इस योजना का लाभ प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक तक पहुँचाने का कार्य करें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में भोपाल जिले से इसकी शुरूआत की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि भोपाल जिले के 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत करते हुए आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है। डॉ. तिवारी ने आज भोपाल जिले का पहला आयुष्मान कार्ड श्री सैयद ताहिर अली को सौंपा। उन्होंने बताया कि भोपाल जिले में 150 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।

सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने कहा कि लोगों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में भोपाल के विख्यात एवं वरिष्ठतम चिकित्सक डॉ. एच.एच. त्रिवेदी का भी आयुष्मान कार्ड बनाया गया। पूर्व डीजीपी श्री राजीव टंडन ने भी घर के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाए। सीएमएचओ ने दीपावली की पूर्व संध्या पर आनंद-धाम वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य का सुरक्षा कवच भेंट किया। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस सुविधा से शीघ्र ही जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. तिवारी ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बीआईएस पोर्टल एवं आयुष्मान ऐप के माध्यम से बनाए जाएंगे। डॉ. तिवारी ने 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा कर रखें एवं ई-केवाईसी भी करवा लें, जिससे उनके आयुष्मान कार्ड शीघ्र बन सकें।

आयुष्मान योजना के तहत मध्यप्रदेश में एक हजार से अधिक निजी एवं शासकीय अस्पतालों को इम्पेनल्ड किया जा चुका है। योजना से एक करोड़ 8 लाख पात्र परिवारों के 4 करोड़ 70 लाख नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश में 4 करोड़ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों जैसे बैगा, भारिया और सहरिया नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी मिशन मोड में बनाए जा रहे हैं।

योजना अंतर्गत 22 लाख से अधिक हितग्राही निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण उपचार से लाभान्वित हुए हैं। मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत “निरामयम्” योजना का विस्तार कर विशेष पिछड़ी जनजाति, भोपाल गैस त्रासदी पीड़ित और अन्य वंचित वर्गों को भी योजना का पात्र बनाया गया है। प्रतिदिन औसतन 6.5 करोड़ रुपये के 4,000 से अधिक निःशुल्क उपचार किए जा रहे हैं। चार करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाकर, 85 प्रतिशत से अधिक पात्र नागरिकों का सत्यापन कर मध्यप्रदेश देश में शीर्ष राज्यों की सूची में शामिल है। ‘पीएम जनमन’ अभियान अंतर्गत 7 लाख बैगा, भारिया एवं सहरिया विशेष पिछड़ी जनजाति हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.