Friday, May 9, 2025

Latest Posts

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में अम्बेडकर अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी सेवा प्रारंभ

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी प्रदेशवासियों को नए वर्ष की सौगात

50 वर्षीय महिला की सफल ओपन हार्ट सर्जरी, टाइटेनियम प्रोस्थेटिक वाल्व का प्रत्यारोपण किया गया
शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क उपचार

रायपुर, 27 दिसंबर 2024

डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में प्रारंभ कर दी गई है। इस पहल के तहत हार्ट सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू और उनकी टीम ने 50 वर्षीय महिला की सफल ओपन हार्ट सर्जरी कर मरीज को नया जीवन प्रदान किया।

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही अम्बेडकर अस्पताल में बाईपास सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

मरीज की समस्या और इलाज का सफर

महासमुंद निवासी 50 वर्षीय महिला को पिछले तीन वर्षों से सांस फूलने और हार्ट पल्पिटेशन की समस्या थी। कुछ भी शारीरिक श्रम करने पर उनकी स्थिति गंभीर हो जाती थी। प्रारंभिक जांच में हार्ट वाल्व में सिकुड़न और लीकेज की समस्या सामने आई।

पिछले तीन वर्षों में मरीज ने ऑपरेशन टालने का प्रयास किया, लेकिन बढ़ती समस्याओं के कारण उन्होंने पुनः डॉ. साहू से परामर्श लिया। विस्तृत काउंसलिंग और ओपन हार्ट सर्जरी के फायदों की जानकारी के बाद परिवार ने ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया।

26 दिसंबर को अम्बेडकर अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की टीम ने ओपन हार्ट सर्जरी कर मरीज के हृदय में टाइटेनियम मैटेलिक प्रोस्थेटिक वाल्व लगाया और ट्राइकस्पिड वाल्व को रिपेयर किया। यह प्रक्रिया माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट प्लस ट्राइकस्पिड वाल्व रिपेयर के तहत हार्टलंग मशीन के माध्यम से की गई।

मरीज की वर्तमान स्थिति

डॉ. कृष्णकांत साहू ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है। मरीज ने सर्जरी के अगले दिन से भोजन करना शुरू कर दिया है और उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

सर्जरी टीम

इस सफल सर्जरी में शामिल डॉक्टर और स्टाफ:

  • डॉ. कृष्णकांत साहू (हार्ट सर्जरी विभागाध्यक्ष)
  • डॉ. वरुण (कार्डियक एनेस्थेटिस्ट)
  • राहुल और डिगेश्वर (परफ्यूजनिस्ट)
  • नर्सिंग स्टाफ: राजेंद्र, नरेंद्र, और चोवा राम

सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि

अम्बेडकर अस्पताल में इस तरह की उन्नत हार्ट सर्जरी सेवा का शुभारंभ राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर है। यह पहल विशेष रूप से उन मरीजों के लिए राहत लेकर आई है, जो आर्थिक तंगी के कारण महंगी सर्जरी नहीं करवा पाते थे। शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क उपचार का प्रावधान इसे और अधिक सुलभ बनाता है।

राज्य सरकार की इस पहल से छत्तीसगढ़ में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, जिससे लोगों को बड़े शहरों की ओर रुख करने की आवश्यकता कम होगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.