भोपाल : बुधवार, फरवरी 14, 2024, 19:22 IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विशेष बातचीत का प्रसारण आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राइमरी और विविध भारती केंद्रों से 15 फरवरी को शाम 6:45 बजे किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से आकाशवाणी केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख श्री राजेश भट्ट, प्रदेश में जारी जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीब कल्याण, स्वास्थ्य , शिक्षा, पर्यटन और प्रदेश में जारी नवाचारों पर चर्चा करेंगे।
इस विशेष बातचीत का प्रसारण डीटीएच के ऑडियो चैनल, न्यूज ऑनएयर ऐप, मीडियम वेव, 1593 किलो हर्ट्ज एवम विविध भारती भोपाल, इंदौर और जबलपुर केंद्रों पर भी सुना जा सकेगा।