रायपुर, 16 फरवरी 2024


छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडवीय और कृषि तथा जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा से सौजन्य मुलाकात की।
मंत्री श्री नेताम ने इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में किये जा कार्याे से अवगत कराया। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रदेश वासियो को दिए गए गारंटियों को पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की कल्याणकारी फैसलों से छत्तीसगढ़ की जनता काफी खुश है। मंत्री श्री नेताम ने केंद्रीय मंत्रियों को विभागीय प्रगति की भी जानकारी दी।
ओम





