Saturday, August 16, 2025

Latest Posts

पढ़ाई के साथ संस्कार भी सीखें : राज्यमंत्री श्री जायसवाल

श्हाडोल के पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय के विकास के लिये 20 करोड़ रूपये मंजूर
पीएम उषा का प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया वर्चुअल शुभारंभ

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम को मध्यप्रदेश के हजारों विद्यार्थियों एवं नागरिकों द्वारा देखा एवं सुना गया। शहडोल के पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय में पीएम उषा योजना कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने किया।

राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ संस्कार भी जरूर सीखना चाहिए, क्योंकि संस्कारों से ही व्यक्ति की पहचान होती है। माता-पिता कड़ी मेहनत करके बच्चों को पढाते हैं, हमें सदैव उनका सम्मान करना चाहिए। विद्यार्थी सर्विस सेक्टर, औद्योगिक, व्यापार या अन्य किसी भी क्षेत्र में जाएं, पर हमेशा राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत रहें। पठन-पाठन के अलावा मन, बुद्धि आत्मा और शरीर का भी सर्वांगीण विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय का चयन पीएम उषा में किया गया है। इस अभियान में विश्वविद्यालय के अधोसंरचना व शैक्षणिक गतिविधियों के विकास के लिए 20 करोड़ रूपये मिले हैं। इस राशि से विश्वविद्यालय में भवन के साथ ही आवश्यक उपकरण, सॉफ्ट कंपोनेंट, स्किल डेवलपमेंट एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम में खर्च किये जाएगें। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग के सभी महाविद्यालयों में हर जरूरी सुविधाएँ सुनिश्चित की जायेंगी।

विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि पीएम उषा में प्राप्त राशि महाविद्यालयीन शिक्षा संसाधनों की आपूर्ति में खर्च की जायेगी।

इस अवसर पर एडीजीपी शहडोल श्री डीसी सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामशंकर, कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी सहित विद्यार्थी उपस्थित थें।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन

पीएम उषा के शुभारंभ पर पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा, वाटिका मंडल, छवि मंडल, ध्यान मंडल, मंथन मंडल, कलाकृति मंडल, संगीतकार मंडली सहित अन्य गतिविधियों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। सेल्फ डिफेंस क्लब, शहडोल द्वारा कराटे, एरोबिक्स, शतरंज एवं वॉलीबाल का प्रदर्शन किया गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.