Friday, August 22, 2025

Latest Posts

समय से जानकारी पर कैंसर से पूरी तरह से बचाव संभव – उप मुख्यमंत्री

जल्द ही दो हजार विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी भर्ती

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में दो दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जाँच एवं उपचार शिविर का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे विन्ध्य क्षेत्र में तंबाकू, सुपारी तथा गुटखे के अधिक प्रयोग के कारण मुख कैंसर के रोगी बड़ी संख्या में हैं। तीसरी और चौथी स्टेज में पहुंचने पर पीड़ित को असहनीय पीड़ा होती है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर का समय पर यदि पता चल जाए तो पूरी तरह से बचाव हो जाता है। इंदौर कैंसर फाउण्डेशन के संस्थापक डॉ. दिग्पाल धारकर और उनकी टीम पूरे सेवाभाव से रोगियों की जाँच कर रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर रोग के उपचार के लिए 32 करोड़ रुपए की लीनेक मशीन तथा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 12 करोड़ की एमआरआई मशीन शीघ्र ही स्थापित होगी। मऊगंज सिविल हास्पिटल में सुविधाएं बढ़ाने का काम लगातार जारी है। सभी सिविल अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को इतना सशक्त किया जाएगा कि रोगी को जिला अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग में 13 हजार पदों में शीघ्र ही भर्ती की जाएगी। इनमें से 3323 पदों के लिए नियुक्ति पत्र 29 फरवरी को जारी किए जा रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही दो हजार विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। रीवा में मार्च माह में विशाल जाँच एवं उपचार शिविर लगाया जाएगा। कैंसर शिविर में सहयोग देने के लिए डॉ. धारकर की टीम के सदस्यों सहयोग देने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, अस्पतालों, सामाजिक संगठनों को उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सम्मानित किया।

सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल की विशेष पहल पर विन्ध्य क्षेत्र को आज कैंसर उपचार शिविर के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा मिली है। गांव-गांव शिविर लगाकर जो संभावित कैंसर रोगी चिन्हित किए गए हैं, उन्हें समय पर उपचार से नया जीवनदान मिलेगा।

लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास की आवश्यकता

इंदौर कैंसर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. धारकर ने बताया कि समय पर जाँच करा लेने से एक तिहाई कैंसर रोगियों को इसके प्रकोप से बचाया जा सकता है। भारत में कई कारणों से महिलाओं में स्तन कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर होता है। संकोच के कारण महिलाएं इसके प्रारंभिक लक्षणों पर किसी से चर्चा नहीं करती हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है।

रीवा संभाग में एक लाख 20 हजार 904 व्यक्तियों की जाँच की गई। इनमें से 1072 में मुख कैंसर तथा 682 महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं। डॉ. धारकर की टीम इनकी जाँच और उपचार करेगी। समारोह में विभिन्न रोगों के जाँच और उपचार की पुस्तिका का विमोचन किया गया। विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.