भोपाल : ऊर्जा मंत्री से प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के वार्ड 17 में आयोजित शिविर में कहा कि पिछले पांच वर्ष में ग्वालियर का चहुमुँखी विकास हुआ है। नौनिहालों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सीएम राइस स्कूल के साथ स्मार्ट स्कूल बन रहे हैं।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि घर के नजदीक ही बेहतर उपचार मिले इसके लिए वार्डो में संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। शिविर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।