केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के बिजनौर और पौडी जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर 6 किलोमीटर लंबे 4-लेन कोटद्वार बाईपास के निर्माण हेतु 691.70 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दे दी गई है।
श्री गडकरी ने कहा कि यह मार्ग कोटद्वार शहर के लिए बाईपास के रूप में कार्य करेगा। यह शहर में भीड़भाड़ कम करने और उत्तर प्रदेश से कनेक्टिविटी बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इससे राज्य में पर्यटन के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। यह तीर्थस्थलों केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों तक कनेक्टिविटी में सुधार करेगा।
****