Monday, August 18, 2025

Latest Posts

रायपुर : मंत्री श्री केदार कश्यप ने की जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा

वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप

सभी स्वीकृत एवं अपूर्ण कार्याेें को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश

रायपुर, 29 फरवरी 2024

वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप

वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर जिले में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के शासी परिषद की बैठक ली। मंत्री श्री कश्यप ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से स्वीकृत कार्यों की विस्तार से जानकारी ली तथा वर्ष 2024-25 की नवीन कार्ययोजना हेतु चर्चा एवं अनुमोदन भी किया। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से स्वीकृत कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा, वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक स्वीकृत कार्य में से प्रगतिरत, अप्रारंभ एवं निरस्त कार्यों, वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्यों की एजेंसीवार, वर्ष 2024-25 की नवीन कार्ययोजना एवं अनुमोदन एवं अन्य आवश्यक विषयों पर समीक्षा एवं चर्चा की गई।

बैठक में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने डीएमएफ के तहत् पूर्व वर्षों के स्वीकृत कार्यों एवं पूर्ण कार्यों की जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 के कार्यों के प्रस्ताव अनुमोदन के लिए तैयार किये गये हैं। ये सभी कार्य विशेष रूप से उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति, कृषि एवं महिला बाल विकास, पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास, रोजगार, स्वच्छता तथा अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र में भौतिक अधोसंरचना, सिंचाई, उर्जा एवं जल विभाजक, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए ग्रामीण विकास के कार्य हैं। इसी प्रकार सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, पर्यटन विकास, युवा गतिविधियों को प्रोत्साहन, खनन प्रभावित व्यक्तियों हेतु मूलभूत सुविधाएं एवं सतत् आजिविकोपार्जन के लिए है। उन्होंने इसकी विस्तार से कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास निधि द्वारा वर्ष 2024-25 में जिले हेतु कुल 188 करोड़ 57 लाख 43 हजार रुपए की राशि अनुमोदित किया गया है, जिसमें उच्च प्राथमिक क्षेत्र के कार्यों हेतु 68 करोड़ 46 लाख 4 हजार रुपए तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र के कार्यों हेतु 120 करोड़ 11 लाख 39 हजार रुपए की राशि शामिल है।

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री श्री कश्यप ने निर्माण एजेंसियों तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी नवीन स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपकरणों एवं संसाधनों की आपूर्ति की जानकारी ली एवं स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री कश्यप ने जिले के युवाओं के स्व-रोजगार हेतु विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर स्व-रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने जिलें में संचालित स्कूलों में शिक्षकों की आपूर्ति एवं अन्य छात्रों हेतु उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जानकारी ली साथ ही महतारी वंदन योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत तथा हितग्राहियों के बैंक खाता को शीघ्र ही आधार सीडींग करने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में की गई धान उर्पाजन की भी जानकारी ली तथा उसके शीघ्र उठाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री रूपसाय सलाम सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा  पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ, डीएफओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

चन्द्रवंशी

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.