Monday, August 18, 2025

Latest Posts

जांजगीर-चांपा : अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए शासन की योजनाओ का लाभ – कलेक्टर

अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा दिव्यांगता जांच शिविर, 199 आवेदन प्राप्त
समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन
कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र के बच्चो को दुलारा, बांटी चॉकलेट दिया गुलाब का फूल

जांजगीर-चांपा 29 फरवरी 2024

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जिले के अकलतरा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से लगाए गए दिव्यांगता जांच शिविर में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, हेल्थ किट, उपकरण, व्हीलचेयर का वितरण किया। उन्होंने शिविर के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के लिए एवं ब्लॉक स्तरीय मेगा दिव्यांग शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत स्कूली विद्यार्थियों का प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिविर में 199 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें पात्रतानुसार स्कूल विद्यार्थियों का प्रमाणीकरण करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा एवं पोषण पुनर्वास केंद्र अकलतरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र की कनिका, हिशिता केवट को गोद में उठाकर दुलार किया और करते चॉकलेट के साथ गुलाब का फूल भी दिया।
कार्यक्रम को कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए और इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। और आयुष्मान कार्ड के लिए लगाए जा रहे शिविर में सभी पात्र हितग्राहियों का कार्ड बनाया जाए और इससे स्वास्थ्य के लिए मिलने वाली सुविधा का लाभ हितग्राही उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है। इनमें महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजनाओं से जुड़े श्रमिकों का पंजीयन करते हुए श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ श्रमिक आसानी से उठा सके।
इस दौरान शिविर में कलेक्टर ने मुस्कान भैना, कमलेश्वरी, नीतू सोनझरी, जय कुमार सोनवानी, नीलम रात्रे, राम प्रकाश, मधु साहू गीता कश्यप, प्रेम नायक  कृष्णकुमार साहू, अनुराग यादव, कृष्ण कुमार साहू, दीपू कैवर्त, सृष्टि कुमार चौधरी को विभिन्न उपकरण का वितरण किया। शिविर में अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, बहुविकलांग, मानसिक विकलांग, मूकबधिर सहित अन्य दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री छिकारा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मरीजों दी जाने वाली सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत, एमसी श्री आर के तिवारी, श्री अनिल जगत, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी, एसडीएम अकलतरा, बीईओ, बीएमओ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.