Sunday, August 10, 2025

Latest Posts

खण्डवा जिले के 84.94 करोड़ रुपये के 279 कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण

खालवा में हुए जनजातीय सम्मेलन एवं स्वास्थ्य शिविर में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत दिवस गुरुवार को वी.सी. से ’विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में प्रदेश की 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के खालवा ब्लॉक मुख्यालय में गुरूवार को जनजातीय सम्मेलन एवं वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल तथा जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में खण्डवा के 84.94 करोड़ रुपये के 279 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। शासकीय महाविद्यालय हरसूद को मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ भोपाल द्वारा दो आयशर बस प्रदान की गई। जनपद पंचायत परिसर खालवा में सर्वसुविधायुक्त ई-वाचनालय का शुभारंभ किया गया एवं दो फायर बाइक्स जनपद पंचायत खालवा को भेंट की गई।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आदिवासी समुदाय की परंपरा को शिखर तक पहुँचाया है। सरकार ने गरीब व्यक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की हैं। कोई भी गरीब परिवार योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आयुष्मान योजना प्रारंभ की है। इसमें मरीज को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क मार्ग के मामले में मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बना है। हरसूद विधानसभा क्षेत्र में हमने एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा भू-रकबे को सिंचित करने में कामयाबी हासिल की है।

बैतूल सांसद श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के जनजातीय भाईयों के जीवन में बदलाव आया है। सरकार ने जनजातीय समाज के लिए कई योजनाएं संचालित की है, जिसका वे लाभ ले रहे हैं।

दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य शिविर में 15 हजार से अधिक मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खालवा में हुए वृहद स्वास्थ्य शिविर में महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर, मेडिकल कॉलेज खंडवा एवं खण्डवा निजी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। इस दो दिवसीय शिविर में 15 हजार 254 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी दी गई।

इस वृहद स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत 197 ग्रामीणों की हेल्थ आईडी व 93 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड व 50 दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी बनाये गये। 40 ग्रामीणों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग से पीड़ित 87 बच्चों की ईको जांच की गई। इनमें 28 बच्चों को दिल में छेद की निःशुल्क सर्जरी के लिए इन्हें उच्च स्वास्थ्य संस्था को रेफर किया गया।

अतिथियों ने केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं हितलाभ वितरित किये।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.