
सकारात्मक कार्य करें ताकि नई पीढ़ी प्रेरणा-कलेक्टर विनय लंगेह
कोरिया 5 मार्च 2024
जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई नवाचार ‘टीचर ऑफ दी मन्थ’ में इस बार चार शिक्षकों के महत्वपूर्ण कार्य को रेखांकित करते हुए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्टरेट कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें बैकुंठपुर विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला, धौराटिकुरा के शिक्षक श्री अली अहमद को शाला में अध्ययन- अध्यापन का वातावरण विकसित करने तथा आकर्षक नवाचारी जैसे कार्यों में सहभागिता निभाने का कार्य किए हैं।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चरचा के व्यख्याता कमल डड़सेना ने बच्चों में वैज्ञानिक चेतना लाने व वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ तार्किक मन को विकसित करने का कार्य किया।
सुश्री अर्चना शुक्ला, सोनहत विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहा में व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ अध्धयन के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिए। सोनहत विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, रामगढ़ के हरप्रसाद राजवाड़े को विद्यालय संचालन की उत्तम व्यवस्था की है व कुशल मार्गदर्शक भी है। इन चारों अध्यापकों को कलेक्टर श्री लंगेह व अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
काम ऐसे करें कि नई पीढी प्रेरणा लें
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगे ह ने कहा कि आप सब ऐसे काम करें कि आने वाली पीढी आपसे प्रेरणा लें। इन चारों अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब ‘टीचर ऑफ दी मन्थ’ फरवरी माह के गौरव हैं इसी लगन, मेहनत के साथ आगे भी काम करने की बात कही।
समाचार क्रमांक 04/मानिकपूरी




