भोपाल : गुरूवार, मार्च 7, 2024, 21:14 IST

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि विकास कार्य के लिए सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, जनता के हित में हर आवश्यक कार्य किए जायेंगे। उप मुख्यमंत्री ने रीवा शहर में 12 करोड़ 50 लाख 64 हजार रुपए लागत के ए.जी. कॉलेज तिराहा से निपनिया तिराहा तक 1.74 किमी. लंबाई के मार्ग के चौड़ीकरण तथा उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। मार्ग से घोघर, तरहटी, उपरहटी सहित कई मोहल्ले के लोगों को आवागमन की सुविधा होगी। नगर निगम रीवा अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पांडेय उपस्थित रहे।




