Monday, November 24, 2025

Latest Posts

जैसलमेर जिले की गोशाला मामले में फर्जीवाड़े के माामले की उच्चस्तरीय जांच हो सही चल रही गोशालाओं के अनुदान का समय पर होगा भुगतान, फर्जी गोशालाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा रद्द — गोपालन मंत्री श्री कुमावत

जयपुर, 7 मार्च। पशुपालन एवं गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में सचिवालय भवन में गोपालन विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री कुमावत ने जैसलमेर जिले के गोशालाओं में व्याप्त अनियमितताओं और अनुदान संबंधी शिकायतों के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण के लिए अनुदान देती है। नियमों के तहत काम करने वाली गौशालाओं को ही अनुदान मिलेगा। फर्जी आंकड़ों के आधार पर चल रही गौशालाओं को अनुदान नहीं मिलेगा और उनका रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जाएगा।
जैसलमेर गोशाला मामले में उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश—
श्री कुमावत ने कहा कि जैसलमेर की गौशालाओं में लंबे समय से फर्जीवाड़ा चल रहा है अतः फर्जी तरीके से चल रही सभी गोशालाओं की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्यमंत्री से सिफारिश की गई। उन्होंने कहा कि इन गोशालाओं ने अब तक कितनी अनुदान राशि प्राप्त की है इसकी भी जांच होगी। जिन गोशालाओं में धांधली पाई गई है उन्हें पोर्टल पर भी ब्लॉक कर दिया गया है।
मासिक रूप से गोशालाओं का हो औचक निरीक्षण —
उन्होंने गोपालन विभाग को निर्देश दिए कि इस तरह की स्थिति दुबारा न आए इसके लिए विभाग सतर्कता बरते। फर्जीवाड़ा करने वालों को सरकार का डर होना चाहिए और सही लोागों को सरकार की याजनाओं का फायदा मिलना चाहिए। उन्होंने विभाग को मासिक रूप से औचक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ते की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
सही चल रही गोशालाओं का न रुके अनुदान—
श्री कुमावत ने कहा कि धांधली में लिप्त गोशालाओं के खिलाफ कार्यवाही चलती रहे पर इसकी वजह से सही तरीके से चल रही गोशालाओं का अनुदान नहीं रुकना चाहिए। उन्हें समय पर भुगतान करना हमारा दायित्व है।
इसी क्रम में पशुपालन विभाग के लिप्त 6 कर्मचारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है एवं तात्कालिन जैसलमेर संयुक्त निदेशक पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही दूसरे विभागों से संबंधित मिलीभगत वाले अधिकारियों पर भी उनके विभाग से संबंधित अधिकारियों को लिखने हेतु निर्देशित किया गया है।
गोशाला संरक्षण के लिए नवाचार गतिविधियां अपनाई जाएं—
गोपालन मंत्री ने कहा कि गोशाला संचालन के लिए नवाचार गतिविधियों को अपनाकर गोशाला  का संरक्षण और संवर्द्धन किया जाए।
मोबाइल वेटनरी यूनिट कॉल सेंटर शुरू होने तक नजदीकी गोशालाओं की करें सेवा—
हाल ही शुरू किए गए मोबाइल वेटनरी यूनिट को भी गोशालाओं में अपनी सेवा देने का निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि जब तक इस यूनिट का कॉल सेंटर नहीं खुलता है तब तक ये अपने नजदीकी गोशालाओं को अपनी सेवा दें। इसके लिए जिला स्तर पर पशुपालकों के लिए एक नंबर सार्वजनिक कर दिया जाए जिस पर संपर्क कर पशुपालक इनका फायदा ले सकें। गौरतलब है कि इन मोबाइल वेटनरी यूनिट के ल्एि अपने अपने क्षेत्र में एक रूट तय किया गया है।
वेटनरी कॉलेज खोलने के लिए पोर्टल शुरू किया जाए—
श्री कुमावत ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग वेटनरी कॉलेज खोलने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए एक पोर्टल को निर्माण किया जाए और उस पर आवदनकर्ताओं से आवेदन मांगे जाएं। निश्चित अवधि तक खुलने वाले इस पोर्टल पर आवेदन करने वालों के आवेदन पर कार्यवाही की जाए।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन श्री विकास सीताराम भाले ने विभाग की गतिविधयों से सबंधित जानकारी देते हुए बताया कि गायों की गिनती के लिए नवाचार के तहत आई टी आधारित तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है जिस पर विभाग काम कर रहा है। मंत्री श्री कुमावत ने इस नवाचार पर अपनी सहमति जताई।
बैठक में गोपालन विभाग की वित्त सलाहकार एवं कार्यकारी निदेशक डॉ शालिनी शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
—————
रचना सिद्धा / रवि वर्मा

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.