Monday, November 24, 2025

Latest Posts

अजमेर उत्तर क्षेत्र को मिलेगा जल भराव की समस्या से छुटकारा— विधानसभा अध्यक्ष ने किया नाला निर्माण का शुभारम्भ, हजारों लोगों को मिलेगी राहत— सवा करोड़ की लागत से वार्ड 62 व 63 में विकास कार्यो का शुभारम्भ

जयपुर, 8 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर को बारिश व अन्य दिनों में जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जा रहा है। आने वाले कुछ समय में अजमेर उत्तर क्षेत्र में ड्रेनेज की समस्या का पूर्ण निराकरण होगा। विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों रूपए की लागत से नालों  और सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने वार्ड 62 व 63 में सवा करोड़ की लागत से बनने वाले नालों, नाली व अन्य विकास कार्यो का शुभारम्भ किया।  इन नालों के निर्माण से क्षेत्र की निचली बस्तियों में पानी भराव की समस्या का समाधान होगा। हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सड़क और पानी भराव की समस्याएं सामने आने और आमजन की मांग पर अजमेर विकास प्राधिकरण को इनके निराकरण के निर्देश दिए गए थे। प्राधिकरण ने इन क्षेत्रों का सर्वे कर कामों को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि  जल भराव एवं ड्रेनेज की समस्या के निराकरण के लिए नालों का  निर्माण कराया जाएगा। इसके तहत वार्ड संख्या 63 में खुर्रे वाली गली से लक्ष्मी यादव के मकान तक और सर्वेश्वर नगर की पुलिया तक नाले का निर्माण एवं मरम्मत कार्य राशि 1.09 करोड़ रूपए की लागत से होगा। इसी प्रकार कीर्तिनगर से श्रीजी विहार बांड़ी नदी की पुलिया तक नाले का निर्माण कार्य राशि 1.67 करोड़ रूपए की लागत से होगा। ऎसे ही कोटड़ा से विनायक विहार, हरीभाउ उपाध्याय नगर होते हुए बांड़ी नदी तक नाला निर्माण एवं मरम्मत कार्य लागत राशि 1.5 करोड रूपए से होगा। वार्ड संख्या 73 में एलआईसी कालोनी से शांतिपुरा तक नाले का निर्माण एवं मरम्मत कार्य लागत राशि 18.38 लाख रूपए से होगा। वार्ड संख्या 67 दाता नगर से राम भवन रेम्बल रोड़ नाला निर्माण कार्य लागत राशि 23.60 लाख रूपए से होगा।
श्री देवनानी ने बताया कि मित्तल हॉ​स्पि​​टल से बी.के. कॉल नगर फॉयसागर लिंक रोड़ तक राशि 7.5 करोड़ रूपए की लागत से सड़क निर्माण कराया जाएगा। यह सड़क 6 लेन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जहा-जहा बारिश के दौरान पानी भरता है वहां सीसी सड़क का निर्माण किया जाना है। शेष ड़ामर सड़क का निर्माण होगा। डीवाईडर को ऊंचा उठाया जाएगा। सड़क के दोनो और इन्टर लॉकिंग फुटपाथ तैयार किया जाएगा।
इसी तरह स्टीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक होते हुए ग्राम लोहागल तक सड़क निर्माण कार्य राशि 2.49 करोड़ रुपए की लागत से होगा। सटीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक तक जहां-जहां बारिश के दौरान पानी भरता है वहां सीसी सडक का निर्माण किया जाना है। शेष ड़ामर सड़क का निर्माण कार्य एवं डिवाईडर निर्माण कार्य होगा। झलकारी बाई स्मारक से लोहागल ग्राम तक ड़ामर सड़क निर्माण कार्य होगा। इसी तरह अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मार्गो पर विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़को का पेचवर्क एवं मरम्मत कार्य एक करोड़ राशि लागत से होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे ।
—————
 भानु प्रताप सिंह / अभिषेक मीना

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.