Wednesday, November 26, 2025

Latest Posts

रायपुर : राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण

कृषक उन्नति योजना

रायपुर, 12 मार्च 2024

Raipur: Free distribution of publicity material in state level farmers conference

कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत आदान समर्थन राशि वितरण किसान मेला सह-प्रदर्शनी के राज्य स्तरीय समारोह में प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया।
जिला मुख्यालय बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम पर आधारित जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। जिसमें मोदी की गारन्टी पॉकेट बुक, विष्णु देव के त्वरित निर्णयों से हो रहा है सुशासन का सूर्याेदय,  रामलला का सचित्र केलेण्डर, सुशासन के दो माह पुस्तक, कृषक उन्नति योजना पाम्पलेट सहित मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन के फरवरी अंक का वितरण किया गया।
प्रचार सामग्री प्राप्त करने के लिए किसान, पंचायत प्रतिनिधियों का जनसमूह उमड़ पड़ा। बड़ी तादात में आये जनसमुदाय ने पुस्तकों का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि  विष्णु देव सरकार ने अल्प समय में ही जनहितकारी फैसले लेकर उनका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया है। इससे आम लोगो के जीवन मे बदलाव आ रहा है। राज्य सरकार ने शपथ के दूसरे दिन ही प्रदेश के 18 लाख गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये है। अटल जी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के मौके पर प्रदेश के 13 लाख किसानों को धान उपार्जन के 2 साल के अन्तर की राशि 3716 करोड़ रुपए किसानों के खाते में अंतरित की है। महतारी वन्दन योजना प्रति हजार एक हजार के मान से साल में 12 हजार रूपए, रामलला दर्शन योजना हर साल हजारो प्रदेश वासी अयोध्या की निःशुल्क तीर्थ यात्रा पर जाएंगे, 3100 प्रति क्विंटल की दर से किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान का उपार्जन, तेंदूपत्ता संग्रहण के बढ़े दाम, अब 4 हजार के स्थान पर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती परीक्षा-2021 में अनियमितता की शिकायतों की सीबीआई जांच का फैसला शामिल है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.