सूरजपुर, 28 जनवरी 2024: जिले में पशुकल्याण पखवाड़े का आयोजन 15 जनवरी से 30 जनवरी तक किया जाना है इस उपलक्ष्य में अन्य कार्यक्रमो के अलावा 30 जनवरी को जिले के सभी विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सालयो में जैसे सूरजपुर भैयाथान, प्रतापपुर रामानुजनगर एवं प्रेमनगर के पशु चिकित्सालय में निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण कार्यक्रम आयोजन किया जारा है। जिसमें कुत्ते, बिल्ली में निशुल्क एंटी रेबीज का टीकाकरण किया जाएगा। जिसका समय 8 बजे से 12 बजे एवं शाम 4 से 5 बजे तक है।