प्रधानमंत्री की अगवानी के लिये मिनिस्टर इन वेटिंग नामित
भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 9, 2024, 20:34 IST
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ आएंगे। प्रधानमंत्री के भ्रमण पर उनकी अगवानी के लिये तीन केबिनेट मंत्रियों को ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ नामित किया गया है। नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन पर झाबुआ हेलीपेड पर वन, पर्यावरण एवं अनूसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया अगवानी करेंगी।