हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि वर्तमान समय में हरियाणा प्रदेश निवेशकों के लिए निवेश करने की पहली पसंद बन गया है। देश और विदेश की अनेक कंपनियां हरियाणा में अपने उद्योग स्थापित कर रही हैं।
चंडीगढ़, 11 फरवरी – हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि वर्तमान समय में हरियाणा प्रदेश निवेशकों के लिए निवेश करने की पहली पसंद बन गया है। देश और विदेश की अनेक कंपनियां हरियाणा में अपने उद्योग स्थापित कर रही हैं।
सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल रविवार को बावल औद्योगिक क्षेत्र की औद्योगिक संस्था की ओर से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू की है जिनमें सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सडक़ें, स्टॉप ड्यूटी में छूट इत्यादि पर विशेष बल दिया गया है। प्रदेश की लाभप्रद भौगोलिक स्थिति, प्रगतिशील नीतियों और मजबूत बुनियादी ढांचे के कारण आज हरियाणा वैश्विक निवेशकों के लिए शीर्ष पसंद बना हुआ है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश की लगातार बेहतरीन रैंकिंग और लोकेशन एडवांटेज के चलते जापानी सहित अन्य मल्टीनेशनल कंपनियां हरियाणा में निवेश करने के लिए लगातार रुचि ले रही हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी सहित अन्य एनसीआर एरिया आज इन्वेस्टमेंट के लिए पहली पसंद बन चुका है।