Sunday, February 9, 2025

Latest Posts

शिकायतकर्ता से जीएसटी जुर्माना कम करने की एवज में की जा रही थी रिश्वत की मांग

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा देर सांय पानीपत जिला से दो आरोपियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आरोपी पंकज खुराना, चार्टर्ड अकाउंटेंट को 7 लाख रुपये

पानीपत से चार्टर्ड अकाउंटेंट (निजी) को 7 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार जबकि जीएसटी कार्यालय के राजपत्रित अधिकारी की गाड़ी से 3.5 लाख रुपए किए बरामद

चंडीगढ़ 10 फरवरी – हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा देर सांय पानीपत जिला से दो आरोपियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आरोपी पंकज खुराना, चार्टर्ड अकाउंटेंट को 7 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है जबकि जीएसटी कार्यालय पानीपत में कार्यरत प्रेम राज राणा, सुपरीटेंडेंट की गाड़ी से साढे तीन लाख रुपए बरामद किए गए है। एसीबी द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि जीएसटी कार्यालय में कार्यरत सुपरीटेंडेंट तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट(निजी) द्वारा जीएसटी जुर्माने को कम करने के बदले में 12 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील की है कि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.