रांची, 12 सितम्बर।ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में जमीन घोटाले मामले के आरोपित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर अब बुधवार को सुनवाई होगी। ईडी के विशेष लोक अभियोजन शिव कुमार ने बताया कि न्यायाधीश के छुट्टी में रहने की वजह से मामले में 13 सितम्बर को सुनवाई होगी।
इससे पूर्व सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विष्णु अग्रवाल की जमानत पर ईडी से जवाब मांगा था, जिसके बाद ईडी की ओर से मंगलवार को जवाब दाखिल कर दिया गया है। ईडी ने विष्णु अग्रवाल को जमीन घोटाले मामले में 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था।