मध्यप्रदेश भवन में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
भोपाल : शुक्रवार, जून 21, 2024, नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन और मध्यांचल भवन में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। “स्वयं और समाज के लिए योग” की थीम पर आयोजित इस योगाभ्यास का संचालन कुशल योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आवासीय आयुक्त कार्यालय और मध्यप्रदेश शासन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने योगाभ्यास के पहले भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश भवन में चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल डंडौतिया की पहल पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में दांत और आंखों की जांच, मधुमेह और रक्तचाप की जांच तथा ईसीजी की व्यवस्था की गई थी। हृदय रोग और हड्डी रोग के संबंध में परामर्श के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम उपस्थित रही।




