भोपाल : शुक्रवार, जून 21, 2024, 16:19 IST

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। अकादमी के योग केन्द्र बैडमिंटन हॉल एवं मुख्य भवन हॉल में योगाभ्यास किया गया। योगाचार्य श्री आर.के. दौनेरिया ने विभिन्न योगासनों की जानकारी देते हुए सूर्य नमस्कार सहित अन्य योगासन कराए। विशेष कर्त्तव्यथ अधिकारी सह संचालक श्री मुजीबुर्ररहमान खान एवं अधिकारी-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने योगाभ्यास में सहभागिता की।




