Friday, November 21, 2025

Latest Posts

‘‘प्रणति’’ का आयोजन आज से, 29 जून तक रवीन्द्र भवन में होंगी गायन, वादन एवं नृत्य के ख्यातिलब्ध कला गुरूओं की प्रस्तुतियां

पं. विश्वमोहन भट्ट, सुश्री मालिनी अवस्थी, नीलाद्रि कुमार, सुधा रघुनाथन, रूपक कुलकर्णी, योगेश समसी जैसे प्रख्यात कलाकारों की कला साधना को सुनने-देखने का मिलेगा अवसर
पिछले एक दशक में पहली बार यह अवसर कि एक मंच पर कई पद्म पुरस्कार प्राप्त कलाकार देंगे प्रस्तुति
मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली् का संयुक्त आयोजन

26 जून को सुप्रसिद्ध लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी, लखनऊ का शास्त्रीय गायन होगा। इसके बाद जाने-माने कलाकार पद्म भूषण श्री विश्वमोहन भट्ट एवं श्री सलिल भट्ट का मोहन वीणा/सात्विक वीणा वादन की सभा सजेगी। अंत में सुश्री शुभदा वराडकर, मुम्बई का ओडिसी नृत्य होगा।

27 जून को पहली प्रस्तुति सुश्री सुधा रघुनाथन, बेंगलुरू की शास्त्रीय गायन की होगी। इसके बाद श्री रूपक कुलकर्णी, मुम्बई की बांसुरी वादन की सभा सजेगी। वहीं, अंतिम प्रस्तुति सुश्री दीप्ति ओमचारी भल्ला, दिल्ली की मोहिनीअट्टम की होगी।

28 जून को सबसे पहले श्री पल्लकड रामप्रसाद, कर्नाटक का शास्त्रीय गायन होगा, इसके बाद श्री एन. राजम एवं सुश्री रागिनी शंकर, मुम्बई का युगल वायोलिन वादन होगा। अंत में सुश्री अनुषा जे.वी. , हैदराबाद का कुचिपुड़ी नृत्य होगा।

प्रणति के अंतिम दिन 29 जून को सुश्री मंजरी असनारे केलकर, नासिक के शास्त्रीय गायन से शाम की शुरूआत होगी। इसके बाद श्री योगेश समसी, मुम्बई का तबला वादन होगा और अंत में सुश्री रेवती रामचंद्रन, चेन्नई का भरतनाट्यम नृत्य होगा। प्रतिदिन प्रवेश नि:शुल्क होगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.