नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने विभागीय समीक्षा कर दिये निर्देश
भोपाल : मंगलवार, जून 25, 2024, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने मंगलवार को मंत्रालय में विभागीय समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार जनकल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभागीय कार्यों को नियत समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव मौजूद रहे।
मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि विभागीय योजनाओं से अधिकतम हितग्राहियों को लाभ पहुँचाना सुनिश्चित किया जाये। विभागीय योजनाओं से आमजन के साथ ही प्रदेश के विकास में हम सभी आगे बढ़कर अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन करें, जिससे कि शत-प्रतिशत परिणाम मिल सके। बैठक में एम.डी. ऊर्जा विकास निगम श्री अजय शुक्ला, मुख्य अभियंता श्री सुरेन्द्र वाजपेयी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।




