Saturday, August 2, 2025

Latest Posts

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अंचल को मिली विकास सौगातों की दी जानकारी 

अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा.. मोदी सरकार ने बीते कुछ दिनों में ग्वालियर को एक हजार करोड़ से ज्यादा के विकासकार्य की सौगात दी है, पीएम मोदी की कैबिनेट ने 8 राष्ट्रीय हाई स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी जिसमें ग्वालियर- आगरा 6 लेन को शामिल किया है, इस एक्‍सप्रेस- वे का निर्माण ग्वालियर-आगरा नेशनल हाइवे से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर होगा और आगरा से ग्‍वालियर की दूरी मौजूदा 121 किलोमीटर से घटकर 88.4 किलोमीटर रह जाएगी, अभी दोनों शहरों के बीच का सफर ढाई घंटे में पूरा होता है, लेकिन हाई स्‍पीड रोड कॉरिडोर बन जाने से यह सफर केवल एक घंटे का ही रह जाएगा, वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर चंबल संभाग में होने जा रही रीजनल इन्वेस्टर कॉन्क्लेव को लेकर कहा कि इससे नए उद्योग आयेंगे इस इलाके का तेजी से विकास होगा, साथ उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.