प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट आवास बनाने पर आगर मालवा जिले के सुसनेर की एक हितग्राही 15 अगस्त पर राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित की जाएगी।
इसी से सम्बंधित राष्ट्रपति भवन के एक निमंत्रण पत्र को लेकर उज्जैन सम्भाग की डाक विभाग की टीम सुसनेर पहुंची। सुसनेर पहुंचकर पुरुस्कृत होने वाली मंजू जैन को 15 अगस्त पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र दिया गया।
जिसकों पाकर हितग्राही मंजू जैन सहित परिजनों में खुशी की लहर छा गई। हितग्राही के पति चाय की दुकान चलाते है, जबकि मंजू जैन गृहस्थी के साथ सिलाई कर आजीविका चलाने में अपने पति का साथ देती है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी और राष्ट्रपति जी के प्रति आभार जताया है।