प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में पिछले दिनों बादल फटने की घटनाओं में लापता लोगों की तलाश आज पांचवे दिन भी जारी है। आपदा प्रभावित इन क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन आज सुबह फिर से शुरू हो गया था। राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं के बाद 40 से अधिक लोगअभी भी लापता हैं जिनमें शिमला जिले के रामपुर के समेज इलाके से सर्वाधिक लोग शामिल हैं।
सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन कल समेज में घटनास्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर नोगली के पास दो शव बरामद हुए हैं। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि ये दोनों शव पुरुषों के हैं लेकिन इनकी पहचान नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि कुल्लू प्रशासन को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शवों की शिनाख्त हो पाएगी। उपायुक्त ने बताया कि सर्च ऑपरेशन तीव्र गति से जारी है और घटनास्थल पर बचाव टीमों ने बीते कल तक 40 फीसदी मलबे का निरीक्षण कर लिया था। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन में 8 एल. एन.टी मशीनों की मदद ली जा रही है।
इधर कुल्लू जिले में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रायसन व क्लाथ के पास बंद हुआ कुल्लू- मनाली राट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग बीती शम वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जिला उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने बताया कि मलाणा से 15 स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने कहा कि इस आपदा से सर्वाधिक नुकसान समेज व बागीपुल गांव में हुआ है। उपायुक्त ने कहा कि अब कुल्लू जिला में 11 लोग लापता हैं, जिन्हें ढूंढने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है।
उन्होंने ये भी कहा कि श्रीखंड यात्रा में गए सभी लोग वापिस आ गए हैं लेकिन दो दर्जन के करीब लोग जाउं में रूके हैं जहां पर उनके वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बागीपुल से लेकर जाउं के बीच सड़क को दुरूस्त करने के लिए आज मशीनें तेज गति से कार्य करेंगी। इसके अलावा बागीपुल में बिजली सुविधा को बहाल कर दिया गया है। वहीं लाहौल स्पीति जिले की मयाड़ घाटी में तिंगरठ व करपट के चांगुट व उड़गौस नाले में बाढ़ आने के कारण लोक निर्माण विभाग का पुल बह गया है। जिसके चलते घाटी के गांव का संपर्क अन्य स्थानों से टूट गया है।
इस आपदा से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। एसडीएम उदयपुर केशव राम व विधायक अनुराधा राणा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायज़ा लिया। वहीं जिले के चिचम नाले में भी देर शाम बाढ़ आने से घटनास्थल पर दो वाहनों के बहने की सूचना है।। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार जान-माल के नुकसान का कोई समाचार नहीं है। एसडीएम काजा अमरिंदर सिंह ने बताया कि राजस्व व पुलिस टीमें घटनास्थल पर रवाना हो गई हैं और फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए मार्ग बहाली का कार्य प्रगति पर है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक राज्य में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।